Big breking : विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों की होगी जांच, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने गठित की जांच कमेटी
सख्ती

एक्सपर्ट अधिकारियों की कमेटी एक महीने में देगी जांच रिपोर्ट
Dehradun। विधानसभा में 2002 से अबतक हुई बैकडोर भर्तियों की जांच के लिये स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने एक्सपर्ट अधिकारियों की कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस डीके कोटिया अध्यक्ष होंगे कमेटी में वरिष्ठ आईएस अवनेंद्र नयाल और सुरेंद्र सिंह रावत शामिल हैं। कमेटी एक महीने में जांच रिपोर्ट देगी। वर्ष 2000 से 2011 और 2012 से 2022 के मध्य 2 चरणों को ध्यान में रखकर नियुक्तियों और भर्तियों की जांच होगी। विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल को जांच होने तक छुट्टी पर भेजा गया है। वे जांच समिति के सामने बुलाए जाने पर हाजिर होते रहेंगे। क्योंकि मुकेश सिंघल का प्रमोशन नियमावली को दरकिनार करने का आरोप लगा है।
“ये एक गंभीर मसला है, मैने काफी मंथन किया है। सदन की गरिमा को बचाना मेरा दायित्व। मैं किसी को निराश नहीं करूंगी। चाहे कैसे ही निर्णय लेने हों मैं पीछे नहीं हटूंगी। मुझे कोई भी रिफॉर्म करना हो तो करूंगी।” – ऋतु खंडूड़ी भूषण, विधानसभा अध्यक्ष (उत्तराखंड)।