एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 33 पहुंची
Dehradun। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पीआरडी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक प्रकरण में यह 33वीं गिरफ्तारी है। एसटीएफ की कार्यवाही जारी है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जानकारी देते बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) पेपर लीक प्रकरण में uksssc के पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जनपद चमोली को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी करवाई गई एवं अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया। गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू के साथ पकड़ा है।