बर्निगाड गंगनानी धारा के पास का है मामला
Naugaon। बर्निगाड गंगनानी धारा के पास युवक पैर फिसलने के कारण यमुना नदी के तेज बहाव बह गया। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि बर्निगाड गंगनानी धारा के समीप खाबला गांव निवासी सुमन राणा(22)का पैर फिसलने से नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया है। युवक की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।