featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

मोदी की जनसभा को सफल बनाने को भाजपा की  बैठकों का अन्तिम दौर,ऐतिहासिक बनाने की रणनीति

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क रूद्रपुर 

(Rudarpur,Apr 01/24) 2अप्रैल को रुद्रपुर के मोदी स्टेडियम में होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं से संबंधित बैठकों को अंतिम रुप देकर जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बनकटिया, सबौरा ,देवरी,दिया,गांगी आदि विभिन्न बूथों पर बैठक कर रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का आह्वाहन किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉक्टर नवीन भट्ट

बनकटिया में हुई बैठक में विधान सभा विस्तारक आलोक तिवारी ने बूथों का सत्यापन करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ऐतिहासिक विजय के लिये अपनी कमर कस लें।भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ नवीन भट्ट ने कहा  कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ प्रत्येक वर्ग के लोगों को मिल रहा है। वहीं देश आर्थिक रूप से सम्पूर्ण विश्व की 5 वीं अर्थव्यवस्था बन गया। मोदी के नेतृत्व में देश में धारा 370 से लेकर राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक कार्य, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,विश्वकर्मा योजना,लखपति दीदी योजना सहित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाए देश के विकास में मिल का पत्थर साबित हुई।          डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि पीएम मोदी के निर्णयों से देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।मण्डल अध्यक्ष बिक्रम भाट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है।

मण्डल अध्यक्ष बिक्रम भट्ट ने 2 अप्रैल को रूद्रपुर के मोदी स्टेडियम में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की।मण्डल महामंत्री कमल दीप राना ने कहा कि विपक्षी पार्टियां समाज को विघटित करने का प्रयास कर रही है।उनसे समाज को जागरूक कर सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम संचालन महामंत्री गणेश चौसाली ने द्वारा किया गया।

इस दौरान ओ बी सी मोर्चा जिला महामंत्री सन्तोष चन्द, ओ बी सी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेश चन्द,दसरथ चन्द,गणेश खोलिया,जनक चन्द,रीना देवी,प्रेम चन्द,सोहन सिंह,नरेंद्र कुमार,,पंकज भट्ट,प्रेम चन्द,शिव सिंह राना,बीडीसी सदस्य अमित राना ,पुष्कर राना, सचिन राना, रामेंद्र राना, ईश्वरी कली,राकेश राना, प्रिया देवी,मंजू देवी,गोविन्द सिंह, प्रयाग कन्याल,नरेंद्र सिंह,किशन कोटिया,विकास राना, हरवंश राना, किशन भण्डारी, राधा देवी,बलवन्त धामी,वीरेंद्र राना, पवन राना, अवतार सिंह,मनीष सामन्त,गोविन्द सिंह,मनोज खोलिया,नवीन भट्ट,बीना देवी,साधु राना,निकिता राना, मुकेशवती राना, हरवंश सिंह,,अनिता देवी,सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!