Naugaon (उत्तरकाशी)। बौखटिब्बा मेले (26 नवंबर) को लेकर चार पट्टियों बड़कोट, मुगरसंती, दशगी, भंडारस्यों के श्रद्धालुओं द्वारा मेले को भव्य रूप देने के लिए मुरालठु में बैठक आहुत की गई। जिसमें सर्वसमिति से समिति का गठन किया गया है। जिसका अध्यक्ष भाटिया निवासी गोपाल डोभाल (गोलू) को बनाया गया है। सुरेश चंद रमोला को उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाया गया है। केदार चौहान सचिव, दरवेश बिजलवान सह सचिव, मनमोहन पंवार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। संरक्षक की जिम्मेदारी मदन बिजलवान, सूरत पंवार, संजय डिमरी, चंद्रमोहन पंवार को दी गई है।
मेला समिति के अध्यक्ष गोपाल डोभाल ने बताया कि इस बार मेले से एक दिन पहले 25 नवंबर को गंगा व यमुना घाटी से देव डोलियों को बौख की तलहटी मुरालठु में आमंत्रित किया गया है। इस दिन पांडव नृत्य जागर के साथ रंवाई के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। मेले में कैबिनेट मंत्री के साथ जनपद के तीनों विधायक और सामाजिक संगठनों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान मेले को भव्य/दिव्य बनाने के लिए विचार–विमर्श किया जायेगा।