Breking : मोरी ब्लॉक के गंगाड में आग लगने से 01 आवासीय मकान जलकर खाक
Purola (उत्तरकाशी)। मोरी विकासखंड के सुदूरवर्ती गंगाड गांव में आग लगने से एक मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। आगजनी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे हैं। राजस्व प्रशासन मौके के लिए रवाना।
आपको बताते चलें की गोविन्द वन्य जीव विहार क्षेत्र में स्थित गंगाड गांव सड़क मार्ग से लगभग नौ किमी दूर है जहां यह आगजनी घटना घटित हुई। सूत्रों के मुताबिक एक आवासीय भवन जलकर राख हो गया है। लेकीन गनिमत यह रही की दिन के वक्त पशु जंगल में चुगने गए थे और घर के लोग खेती बाड़ी के काम में खेतों में थे। जिस वजह से कोई जन/पशु हानि की सूचना अभी तक नहीं बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि गांव के साहिब सिंह का मकान आग लगने से पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। इस मकान में चार परिवार रहते थे। स्थानीय लोगों ने समय रहते आग को फैलने से रोक लिया है। मोरी से नायब तहसीलदार जिनेंद्र रावत और पुरोला एसडीएम मौके के लिए रवाना हो चूके हैं लेकीन सड़क मार्ग से दूर होने के कारण बचाव दल रात तक ही घटना स्थल पर पहुंचकर पूरा जायजा कर पाएगा। साथ ही उक्त गांवो में दूरसंचार की भी कोई व्यवस्था नहीं बताई जा रही है।
विभागीय कर्मचारियों से वायरलेस के माध्यम से बात हुई है। आगजनी में एक आवासीय मकान जलकर खाक हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। किसी प्रकार के जन/पशु हानि नहीं हुई है। –डीपी बलूनी, उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव राष्ट्रीय उद्यान