सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो का स्थानीय पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच में जुटी
उत्तरकाशी। भारतीय समाज में बुजुर्गों का हमेशा एक सम्मानीय स्थान रहा है। एक मार्गदर्शक और पारिवारिक मुखिया होने के नाते जो सम्मान बुजुर्गों को मिलता था, उसमे धीरे–धीरे कमी आ रही है। उनके अनुभव को अमूल्य पूंजी समझने वाला समाज अब इनके प्रति बुरा बर्ताव भी करने लगा है। बुजुर्गों के प्रति अब हमारा समाज कितना असंवेदनशील हो गया है इसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया में चल रहे दूरस्थ जनपद उत्तरकाशी के एक वीडियो में जिसमें एक बहू अपने बुजुर्ग ससुर के साथ मारपीट कर रही है।
वीडियो उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से महज कुछ किलोमीटर दूर एक गांव का बताया जा रहा है, जहां एक महिला ने अपने बुजुर्ग ससुर को महज खाना मांगने पर बुरी तरह बाल पकड़कर ईंट से भी पीट रही है। जिसका एक व्यक्ति वीडियो तो बना रहा है पर पुलिस के भय से बीच बचाव नहीं कर वीडियो पुलिस को भेजने की बात कह रहा है। अब पहाड़ों में ऐसी घटना का होना आश्चर्यजनक है क्योंकि यहां की संस्कृति में बुजुर्गों का घर पर होना खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। आधुनिकता के दौर में हमारा पढ़ा लिखा समाज किस ओर जा रहा है उसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। स्थानीय पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।