ब्रेकिंग : Uksssc मामले में 21वीं गिरफ्तारी, एसटीएफ की धरपकड़ जारी
देहरादून। Uksssc पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कुमाऊं मंडल के रामनगर से 21वीं गिरफ्तारी की है। टीम ने एनजीओ संचालक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को उत्तरप्रदेश के नकल माफिया और उत्तराखंड के गठजोड़ की बताया जा रहा अहम कड़ी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) की स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पूर्व में गिरफ्तार कुछ अभियुक्त से पूछताछ और अनुचित साधन से पास कुछ छात्रों से गहन पूछताछ और साक्ष्य मिलने पर चंदन सिंह मनराल से लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने सभी ऐसे अभ्यार्थियों को आगाह किया, जिन्होंने अनुचित तरीके से भर्ती परीक्षा पास की, वो खुद सामने आकर बयान दर्ज कराएं, अन्यथा उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। गिरफ्तार आरोपी को उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और उत्तराखंड के गठजोड़ की अहम कड़ी बताया जा रहा है। अभियुक्त चंदन सिंह मनराल द्वारा कुछ छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए गए थे और वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा गया था। उत्तर प्रदेश के अन्य संपर्क सूत्रों की तलाश में एक टीम लगी हुई है।