आराकोट–बंगाण में मूसलाधार बरसात से हुए नुकसान का विधायक और डीएम ने लिया जायजा
संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा–निर्देश
Purola। स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने तहसील मोरी के आराकोट, मोलडी, टिकोची, बरनाली, जाकटा, चिंवा आदि गांव में मानसूनी वर्षा एवं अतिवृष्टि से हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने मलाना गांव के पास गदरे से हो रही भूमि कटाव एवं खतरे को देखते हुए सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश ईई सिंचाई विभाग को दिए। आराकोट चिंवा सड़क मार्ग सुधारीकरण कार्य करने के साथ ही मोलडी, चिंवा, बरनाली और जाकटा में सक्रिय हुए भूस्खलन जोन में सुरक्षात्मक उपाय करने एवं सड़क मार्ग को सुचारू रखने को कहा। उन्होंने आराकोट–चिंवा सड़क मार्ग पर बरसात से भूस्खलन जोन सक्रिय हुए है वहां यथा समय जेसीबी मशीन, मजदूर और पर्याप्त संसाधन मौजूद रखें। टिकोची बाजार एवं राजकीय इंटर कॉलेज के लिए खतरा बना हुआ खड्ड को चेनेलाइज करने के साथ ही सुरक्षात्मक कार्य कराने टिकोची खड्ड में लगी हस्तचालित ट्रॉली को आवागमन के लिए दुरुस्त करने, किराणु-दुचाणु गांव को जोड़ने वाली सड़क मार्ग को दुरुस्त करने एवं तात्कालिक व्यवस्था के लिए खड्ड में बड़े ह्यूम पाइप डालने के निर्देश दिए। पूर्व ग्राम प्रधान बरनाली जगदीश ने सड़क मार्ग से गांव तक पैदल मार्ग बनाने एवं पेयजल आपूर्ति और बिजली की समस्या से निजात दिलाने एवं गांव की सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की गई। ग्राम प्रधान पावली प्रमिला ने बताया कि डेलून हरिजन बस्ती में भारी भूस्खलन होने से चार आवसीय मकान खतरे की जद में आएं है। सम्बंधित परिवारों को मुआवजा राशि देने एवं सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की गई। मोहनलाल ने गमरी गांव में सकवर, वॉयरक्रेट और काश्त भूमि में सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की।
जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान जो समस्याएं ग्रामीणों द्वारा उठाई गई है उसका प्राथमिकता के तहत यथा समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। कहा कि इन दिनों बागवानों की सेब की फसल तैयार हो चुकी है, जिसे काश्तकार मंडी लेकर जा रहें है। इसलिए आराकोट–चिंवा सड़क मार्ग के अलावा इससे लगे लिंक मार्ग यथा समय सुचारू रखें जाय। चिंवा में ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई कि बिजली विभाग द्वारा बिना मीटर रीडिंग के ग्रामीणों को भारी भरकम बिल दिये जा रहें है। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित जेई का स्पष्टीकरण लेने एवं मीटर रीडर के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश एसडीओ विद्युत को दिए।
निरीक्षण के उपरांत विधायक एवं जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज टिकोची में रेखीय विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। विधायक ने कहा कि वर्ष 2019 की आपदा एवं वर्तमान में भारी अतिवृष्टि से जिन परिसम्पत्तियों के नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है, उनका शीघ्र आंकलन किया जाय। साथ ही विधायक ने कहा कि अस्पताल, स्कूल, सड़क और पुल निर्माण के लिए शासन से धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। जिसमें शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरन्तर प्रयासरत हूं। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ना मेरी प्राथमिकताओं में है। कहा कि बरनाली, माकुड़ी, जोटाड़ी सड़क मार्ग सहित चार सड़क मार्ग का जल्दी ही टेंडर लगने वाले है। जल्दी ही ये गांव सड़क से जुड़ जाएंगे।
ये रहे मौजूद : ईई लोनिवि दीपक कुमार, सीएचओ डॉ रजनीश सिंह, एसीएमओ डॉ आरसी आर्य, जिला कृषि एवं भूमि सरंक्षण अधिकारी रामनरेश गुलेरिया, समाजसेवी चंद्रमणि, पूर्व ग्राम प्रधान चिंवा उपेंद्र सिंह, सतीश चौहान, प्रदीप बरसियाटा, जगदीश, ग्राम प्रधान चमन सिंह, डॉ राजेन्द्र सिंह राणा सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण थे।