ब्रेकिंग न्यूज : रिखाऊ खड्ड के पास मध्यप्रदेश के यात्रियों की बस खाई में समाई, 23 शव बरामद, रेस्क्यू जारी
दुःखद
नौगांव। यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा रिखाऊ खड्ड के पास मध्यप्रदेश के यात्रियों की बस गहरी खाई में जा समाई। बस में चालक और हेल्पर सहित 30 लोग सवार थे जिसमें से 23 शव बरामद और चार घायलों का पीएचसी डामटा में उपचार किया जा रहा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
उपजिलाधिकारी बड़कोट शालिनी नेगी ने बताया है कि मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस रविवार सुबह हरिद्वार से 10:00 बजे यमुनोत्री के लिए निकली थी। शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी। इसके बाद रिखाऊ खड्ड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। बस में चालक और हेल्पर सहित 30 लोग सवार थे। जिसमें से 23 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, चार लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया गया है। अन्य लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है।
बस को आज जारी हुवा था ट्रिप कार्ड : वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में 28 लोग मध्य प्रदेश के सवार थे। इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवंबर तक का ग्रीन कार्ड जारी किया गया है। आज रविवार को इस बस को ट्रिप कार्ड जारी किया गया था।