12 पहुंची एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की संख्या
Dehradun। एसटीएफ ने uksssc पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने नैनीताल सीजेएम कोर्ट में तैनात कनिष्ठ सहायक को देर रात गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि uksssc पेपर लीक मामले में पुलिस ने संदेह के घेरे में आ रहे एक युवक से लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद न्यायलय सीजेएम कोर्ट नैनीताल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात महेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने रविवार को आरोपी महेंद्र से लंबी पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में अबतक 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। पूछताछ में पेपर लीक की कड़ी जुड़ती जा रही है। कुमाऊं में एसटीएफ टीम ने डाला डेरा डाला है। जल्द ही मगरमच्छ भी गिरफ्त में होंगे।