05 लाख रुपये आंकी गई बरामद स्मैक की कीमत
नौगांव। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को 41.92 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध पुरोला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे “नशामुक्त अभियान” के तहत सीओ बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गत देर रात्रि लीसा डिपो नौगांव रोड़ के पास फील्डिंग लगाकर दो युवकों चतर सिंह (27) पुत्र शिवराम सिंह निवासी ग्राम लिवाड़ी, थाना/तहसील मोरी 21.36 और विपुल (26) पुत्र कुमदास निवासी मौहताड़ तहसील मोरी उत्तरकाशी, हाल दिल्ली रोड़ आईआईटी प्रेमनगर थाना सदर, सहारनपुर यूपी को 20.56 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों खिलाफ थाना पुरोला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि हम स्मैक को विकासनगर से सस्ते दाम खरीद कर मोरी, सांकरी, नैटवाड़ आदि जगहों पर अच्छे मुनाफे पर बेचने जा रहे थे।
पुलिस टीम : अशोक कुमार चक्रवर्ती थानाध्यक्ष पुरोला/प्रभारी एसओजी यमुना वैली, एसआई देवेन्द्र सिंह पंवार कांस्टेबल विशन सिंह, जसवीर सिंह, अजय दत्त, मुकेश तोमर।