नौगांव। जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विकासखण्ड के एक गांव में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर दुराचार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। उधर, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया।
मामला शनिवार की दोपहर का है। बताया गया है कि पुरोला तहसील अंतर्गत एक गांव की अधेड़ महिला ससुराल से दूसरे गांव अपनी बहन के घर आयी थी। पीड़ित महिला ने तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी बहन नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत नागराज मंदिर में अष्टादश पुराण कथा सुनने गई थी। वह घर पर अपनी सात माह की छोटी बेटी के साथ अकेले थी। तभी मौका पाकर पड़ोसी गांव धामपुर के युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुराचार किया और शोर मचाने पर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस चौकी पुरोला बाजार में आकर तहरीर दी।
महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह पंवार के नेतृत्व में फरार आरोपित की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।
अशोक कुमार चक्रवर्ती, थानाध्यक्ष पुरोला