उत्तराखंड
Breking : देहरादून में हेरोइन की खेप पहुंचाने आया बरेली का तस्कर और हिस्ट्रीशीटर चढ़ा एसटीएफ के हत्थे
कारवाई
दोनों के पास से 115 ग्राम हेरोइन और एक लाख की नगदी बरामद
देहरादून। एसटीएफ उत्तराखंड के हाथ बड़ी सफलता लगी है। टीम ने देहरादून में मादक पदार्थ की डिलीवरी देने पहुंचे बरेली के तस्कर और दून के हिस्ट्रीशीटर दबोचा है। दोनों के पास से एक लाख नकद और हेरोइन बरामद की गई है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने जानकारी देते बताया कि उत्तर प्रदेश के थाना बारादरी बरेली से हीरोइन (स्मैक) की सप्लाई देने दून पहुंचे नाजिम को रायपुर में गिरफ्तार किया है। डीलर के साथ दून के स्थानीय तस्कर अमरकांत उर्फ डोला (रायपुर को हिस्ट्रीशीटर) भी गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 115 ग्राम हेरोइन और एक लाख की नगदी बरामद हुई है।आरोपियों से दून पुलिस सीओ नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में बरेली के अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ जारी है।