Dehradun। एसटीएफ उत्तराखंड को यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। परीक्षा लीक मामले के तार यूपी की प्रिंटिंग प्रेस तक जुड़े हैं। टीम ने एक ओर सरगना को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने परीक्षा के गोपनीय कार्य में लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया है। अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद कई बड़ी मछलियां एसटीएफ की पकड़ में आ सकती हैं।