Breking : गंगोत्री कांवड़ मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहनों का चालान
कारवाई
यात्रा को सुव्यवस्थित और सुचारू ढंग से चलाने को जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान
नौगांव (उत्तरकाशी)। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने आज गंगोत्री कांवड़ मार्ग पर संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 वाहनों के चालान काटे हैं। साथ ही नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कांवड यात्रा के चलते हर रोज हजारों की संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से कांवड़िए गंगोत्री धाम जल लेने आ रहे हैं। यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते आज डीएम अभिषेक रुहेला और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के द्वारा गंगोत्री धाम कांवड मार्ग पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कांवड यात्रा को सुरक्षित एवं सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस–प्रशासन तो मुस्तैद दिखा। लेकिन यात्रा मार्ग पर अनावश्यक रुप से हुडदंग मचाने, लाउडस्पीकर का प्रयोग, यातायात नियमों का उल्लघंन करते 40 वाहन पाए गए। उनके खिलाफ पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई है।