अधिकारियों को दिए स्टेक होल्डर्स को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के निर्देश
देहरादून। वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने आज राज्य में जीएसटी कर बढ़ाने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और बड़े जीएसटी स्टेक होल्डर्स को सम्मानित कर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।
रिंग रोड पर स्थित आयुक्त कर ऑफिस के मीटिंग हॉल में आयोजित बैठक में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य का कर बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए। इसके लिए विभागीय अधिकारी युद्घ स्तर पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि राज्य में कर चोरी की घटनाओं पर लगाम कसने और ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से एफआईआर दर्ज कराई जाए। इससे कर चोरी की घटनाओं को रोक लग सकेगी। उन्होंने बैठक के दौरान देश में सर्विस चार्ज को लेकर जागरूकता फैलाने पर विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि जो लोग अब भी सर्विस चार्ज ले रहे हैं और उसे टर्न ओवर का पार्ट नहीं बना रहे हैं, उनकी पहचान की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, विभागीय सचिव दिलीप जावलकर, आयुक्त कर इकबाल अहमद सहित विभागीय अधिकारी रहे।
बोले, कुमाऊं से मिल रही है जीएसटी चोरी की शिकायतें: वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कुमाऊं में कर चोरी की ज्यादा शिकायत मिल रही है। इसके लिए ऑडिट करें और लोगों की पहचान कर सख्त कार्यवाही करें। कहा कि यदि कोई विभागीय अधिकारी की इसमें लिप्त पाया जाएगा है तो उनके विरुद्ध सख्त कारवाई करें।
व्यापारियों को दें जीएसटी की सही जानकारी : उन्होंने कहा व्यापारियों को जीएसटी की सही जानकारी मिल सके, इसके लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करें, बैठक में निचले स्तर के व्यापारियों तक बात पहुंचाने की दिशा में काम करें। सम्भव हो तो बैठक में डीलर को भी बुलाया जाए।
धर्मकांटा पर लगाएं सीसीटीवी कैमरे : बैठक में मुख्य सड़क पर पड़ने वाले धर्मकांटा में सीसीटीवी कैमरे लगाए, जिससे मालवाहक वाहनों की सही जानकारी मिल सके। साथ ही जिस सेंटर से जीएसटी कर कम प्राप्त हो रहा है उसकी निरंतर समीक्षा करें। उन्होंने बैठक के दौरान देश में सर्विस चार्ज को लेकर जागरूकता फैलाने पर विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। कहा कि जो लोग अब भी सर्विस चार्ज ले रहे हैं और उसे टर्न ओवर का पार्ट नहीं बना रहे हैं, उनकी पहचान की जाए।