
उत्तरकाशी। भागीरथी नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर शव बरामद कर लिया है। बच्चे का पोस्टमार्टम किया जा रहा। हादसे के बाद परिजनों में मातम पसरा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की जोशियाड़ा बैराज के पास एक बच्चा डूब गया है। सूचना मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बच्चे का शव निकाल लिया है। टीम बच्चे को लेकर जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक बच्चे की पहचान बमण गांव निवासी मनीष(15) के रूप में हुई है।