Purola (उत्तरकाशी)। बीडीसी बैठक में करड़ा प्रधान ने धर्मांतरण मामले को उठाते सदन में प्रस्ताव पारित करने की मांग की। जिस पर अन्य प्रधानों ने सदन की मेज थपथपा कर प्रस्ताव पारित करने की सहमति दी। सदन द्वारा इस प्रस्ताव को पारित किया गया। जिसमें धर्मान्तरण में सक्रिय लोगों व धर्म परिर्वतन कर चुके लोगों के राशनकार्ड, जॉब कार्ड निरस्त करने की मांग की गई।
ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बीडीसी बैठक में धर्मांतरण, सिंचाई नहरों, जल जीवन मिशन, सड़क, बिजली आदि के मुद्दे उठाए गए। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा आरोप लगाया गया की बीडीसी बैठक में उठाए मुद्दों पर अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करते है। बीडीसी बैठक मात्र एक सफेद हाथी साबित हो रही है। प्रधान मठ अरविंद पंवार ने कहा कि सदन में आए मुद्दों पर अधिकारी उचित कार्यवाही करते हुए अगली बैठक में उसकी प्रगति रिर्पोट सदन के सामने रखे। वहीं क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण के मुद्दे को प्रधान संगठन अध्यक्ष/करड़ा प्रधान अंकित रावत ने सदन में धर्मान्तरण के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस सदन के माध्यम से धर्मान्तरण में संलिप्त लोगों व धर्म परिर्वतन कर चूके लोगों के राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जाती प्रमाण पत्र आदि को निरस्त करने की मांग की साथ ही कई ऐसे लोग हैं जो एससी,एसटी, ओबीसी का लाभ ले रहे हैं और दूसरी तरफ अल्पसंख्यक समुदाय का भी लाभ ले रहे हैं ऐसे लोगों को तुरंत चिन्हित कर दोहरे लाभ को बंद किया जाय। उक्त मुद्दे को सदन के माध्यम से प्रस्ताव पारित करने की सिफारिश की। वहीं इस मुद्दे पर मठ प्रधान अरविंद पंवार ने समर्थन करते हुए सदन में मौजुद अन्य जनप्रतिनिधियों ने सदन में मेज थपथाते हुए इसे प्रस्ताव पारित करने की मांग की।
प्रधान मठ अरविंद पंवार ने सदन में पृथक जिला बनाने को लेकर प्रस्ताव पारित करने की मांग की। साथ ही लघु सिंचाई और सिंचाई विभाग के द्वारा नहरों को समय रहते ठीक नहीं किया जाता जिससे काश्तकारों को समय पर सिंचाई हेतु पानी नहीं मिलता है। कंडियाल गांव विजेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री सिंचाई योजना की जानकारी मांगते हुए सिंचाई नहरों को समय रहते दुरस्त करने की मांग की। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता चुन्नी लाल ने बजट का रोना रोते हुए कहा कि विभाग उधारी में नहरों को बनाया जा रहा है। वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ रमेश आर्य ने सदन को बताया कि जनवरी माह में कोविड का चौथा वेरिएंट शुरु होने जा रहा है जिसके लिए सभी को जागरूक रहने की जरूरत है। प्रधान करड़ा अंकित रावत ने सदन के सामने रखा की जल जीवन मिशन के अंतर्गत आगड़न में योजना की लंबाई ज्यादा और धरातल पर कम है । इस मौके पर सीडीओ गौरव कुमार, डीपीआरओ चंडी प्रसाद सुयाल, एसडीएम जितेंद्र कुमार, लोनिवि की अधिशासी अभियन्ता दीपक कुमार, खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी रहे ।