रुड़की (haridwar)। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पन्त की कार हरिद्वार जनपद के मंगलौर में एनएच 58 पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई। ऋषभ पंत दिल्ली से अपने आवास रुड़की आ रहे। पंत को चोटें आई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा है। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनको देहरादून रैफर कर दिया है। ऋषभ पन्त में बताया कि नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में आग लगने से जलकर राख हो गई।