चिन्यालीसौड़। देर रात उढ़ियारी गाड़ बल्डोगी इंटर कॉलेज के तेज रफ्तार डंफर खेतों में जा गिरा। जिससे चालक की मौत और दो अन्य लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो घायलों को सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार ने जानकारी देते बताया कि थाना क्षेत्रातंर्गत (राजस्व क्षेत्र) ग्राम उढ़ियारी गाड़ बल्डोगी इंटर कॉलेज के पास डंपर संख्या यूके-07-सीसी-0673 गिरने की सूचना मिली। सूचना पर एसआई अनूप सिंह नयाल ने मय फोर्स मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खेतों से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने चालक सतीश (35) पुत्र श्याम सिंह निवासी बड़ेथी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल रमेश लाल (39) पुत्र सत्यलाल और करण सिंह पंवार (32) पुत्र जीत सिंह पंवार निवासी बड़ेथी का उपचार किया जा रहा है।