देहरादून। कैंटर वाहन की चपेट में आने से घायल हुई एसआई विजय लक्ष्मी ने उपचार के दौरान टनकपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया है। जिससे पुलिस विभाग में शोक में डूबा है।
जानकारी के अनुसार आज बुधवार को करीब 2 बजे चम्पावत जिले के बनबसा थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक विजय लक्ष्मी थाना बनबसा गेट पर एक कैंटर वाहन संख्या यूके 05 सीए 1735 की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गई । जिन्हें उपचार के लिए टनकपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसआई विजय लक्ष्मी के मौत पर दुःख जताते ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवम शक्ति प्रदान करें एवं पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।