सामाजिक
उत्तरकाशी में 17 से कैम्प, लोगों को मिलेगी स्वरोजगार की जानकारी
नौगांव। जनपद उत्तरकाशी में आगामी 17 मई से 02 जून तक अलग-अलग दिन ब्लॉक मुख्यालयों में 11 बजे से कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
बुधवार को जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक यूके तिवारी ने जानकारी देते बताया कि जनपद में 17 मई से दो जून तक प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (नैनो) उद्यम की जानकारी तथा प्रचार-प्रसार हेतु जनपद के अलग-अलग स्थानों में कैम्प आयोजित किये जायेंगे। जिसका लेकर रोस्टर तैयार किया गया है।
यहां लगेंगे कैम्प
- 17 मई – विकासखण्ड कार्यालय मोरी।
- 18 मई – विकासखण्ड कार्यालय पुरोला।
- 19 मई – विकासखण्ड कार्यालय नौगांव।
- 26 मई – आईटीआई बड़कोट।
- 28 मई – विकासखण्ड कार्यालय चिन्यालीसौड।
- 31 मई – विकासखण्ड कार्यालय डुण्डा।
- 01 जून – नगर पालिका परिषद बाडाहाट।
- 02 जून – विकासखण्ड कार्यालय भटवाड़ी।