उत्तरकाशी : पुरोला में 12.48 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर धरा
बरामद स्मैक की अंतराष्ट्रीय कीमत करीब सवा लाख

नौगांव । पुरोला पुलिस ने 12.48 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ आज थाना पुरोला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है।
“नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत अवैध नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के प्रति पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने सभी सीओ/थानाध्यक्ष/एसओजी/एडीटीएफ की टीमों को नशा तस्करों की धर-पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते पुरोला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।

थानाध्यक्ष अशोक कुमार चक्रवर्ती ने जानकारी देते बताया कि मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान कृषि निवेश केन्द्र पुरोला के समीप रामेश्वर (48) पुत्र सुमेर चन्द निवासी भीमवाला, थाना विकासनगर, जनपद देहरादून को सन्दिग्ध पाते हुए पूछताछ के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 12.48 ग्राम स्मैक बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है।
पुलिस टीम : अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला, एसआई देवेन्द्र सिंह पंवार, कांस्टेबल सत्यापाल, राकेश नेगी, रोशन तोमर,मुकेश तोमर।