उत्तराखंड

उत्तरकाशी में गांधी जयंती पर चलेगा अभियान, डीएम अभिषेक रुहेला ने दिए निर्देश

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस मनाये जाने और जन जागरण अभियान प्रारंभ करने को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की एनआईसी कक्ष में जरूरी बैठक ली।

डीएम ने सम्बन्धित तहसील क्षेत्रांन्तर्गत उप जिलाधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायत ईओ को निर्देश दिये कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर में विशेष स्वच्छता एंव जन जागरण अभियान चलाना सुनिश्चित करें। साथ ही समस्त नगर-निकाय , ग्राम पंचायत एवं अन्य संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाये। सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में विशेष स्वच्छता अभियान चलाना सुनिश्चित करेगें l डीएम ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा किये गये विभिन्न प्रकार के कार्यों तथा उनके योगदान के बारे में विद्यालयों में निबन्ध, चित्रकला आदि अन्य प्रतियोगिताएं एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य , पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति हेतु व्यापक स्तर पर नुक्कड़ नाटक, नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जन-जागरूकता अभियान चलाया जाये l जिसमें स्वयं सेवी संगठनों , शिक्षण संस्थानों तथा अन्य सम्बन्धित विभागों/संगठनों को भी शामिल किया जाय।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि “टीबी मुक्त अभियान “के अंन्तर्गत टीबी के मरीजों की मदद करने हेतु इच्छुक विभिन्न विभागीय अधिकारियों, संस्थाओं से आपसी समन्वय स्थापित कर उन्हें टीबी मरीजों को गोद लेने तथा उनकी सहायता हेतु स्वास्थ्य विभाग के नि-क्षय मित्र पोर्टल पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये। ताकि टीबी मरीजों को मानसिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इस मुहिम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।

डीएम ने स्वच्छता एंव अनाधिकृत रूप से चल रहे मांस की दुकानों के संचालन को लेकर बैठक ली। स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ बनाए जाने को लेकर जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर वार्ड में स्थानीय जनों की छोटी-छोटी समिति बनाकर जैविक और अजैविक कूड़ा सैगरिकेशन को लेकर जागरूक किया जाय। जिसमें विभिन्न स्कूली छात्र – छात्राओं,नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर को भी शामिल किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि गिला कूड़ा निस्तारण के लिए नगर पालिका क्षेत्रांर्गत बर्मी कम्पोस्ट पिट और बढ़ाए जाय। ताकि गिला कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया और सरल हो सकें। उन्होंने सेग्रिगेशन को बढ़ावा देने के भी निर्देश सम्बंधित पालिका व नगर पंचायत को दिये। उन्होंने सम्बन्धित तहसील क्षेत्रांन्तर्गत उप जिलाधिकारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि अवैध रूप से संचालित नदी किनारों आदि स्थानों में मांस की दुकानों पर तत्काल ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

ये रहे उपस्थित : मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, मुख्यचिकित्साधिकारी डा केएस चौहान, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l ऑनलाइन में बड़कोट उप जिलाधिकारी देवानन्द शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेंद्र सिंह भंडारी और नगर पंचायत, नगर पालिका के ईओ जुड़े रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!