
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क उत्तरकाशी
Purola/uttarkashi (Aug 16/24) पश्चिम बंगाल के कोलकता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीजी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद, हत्या के विरोध में आज उत्तरकाशी डॉक्टर्स संघ ने जिला मुख्यालय सहित यमुना घाटी के नौगांव सामुदायिक अस्पताल में जिला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज असवाल के नेतृत्व में संघ के डॉक्टर्स ने विरोध दर्ज करते हुए मुख्यालय में कैंडील मार्च निकाला, साथ ही प्रदेश भर के सभी अस्पतालों में कल सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह 7 बजे तक ओपीडी और अन्य सेवाएं बाधित करने का निर्णय लिया गया है।

डॉक्टर्स संघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मनोज असवाल के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के कोलकता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज की पीजी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई हैवानीयत के बाद हत्या के विरोध में आज जनपद मुख्यालय और यमुना घाटी के नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स संघ ने विरोध दर्ज कराया। वहीं जनपद मुख्यालय में सीएमओ कार्यालय से हनुमान चौक और बस स्टेशन होते हुये डीएम कार्यालय तक कैंडील मार्च निकाल कर अपना विरोध दर्ज करते हुए, प्रदेश डॉक्टर्स संघ ने एलान करते हुए कहा कि कल रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई हैवानीयत के विरोध में पुरे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सुबह 6 बजे से 18 अगस्त सुबह सात बजे तक इमरजेंसी सेवा और पोस्टमार्टम को छोड़ते हुए ओपीडी और अन्य सभी सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है।

इस अवसर पर उत्तरकाशी डॉक्टर्स संघ के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज असवाल सहित अन्य वक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पीजी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई वारदात के बाद और अस्पतालों में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े कर्मियों को सभी प्रदेशों में राज्य सरकारें उचित सुरक्षा मुहैया करवाए ,साथ ही उक्त घटना में शामिल लोगों और उनको राजनैतिक संरक्षण प्रदान करने वाले लोगो पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।
जिला अस्पताल और पीएमएचएस उत्तरकाशी के सभी डॉक्टर्स ने एकमत होते हुए कहा कि चिकित्सा समुदाय के पीजी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या के बाद उसी अस्पताल के इमरजेंसी और अलग-अलग वार्ड में हुई बर्बरता ने हम सभी को स्तब्ध और व्यथित कर दिया है। यह हमारे पेशे के लिए एक काला अध्याय है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। एसोसिएशन के रूप मे हम अपने साथी रेजिडेंट डॉक्टर के साथ अपनी अटूट एकजुटता की पुष्टि करते है। हम इस संकट के दौरान डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने में विफल रहने के लिए केंन्द्रीय मंत्रालय और राज्य सरकार की कडी निंदा करते है।
इस अवसर डॉक्टर्स संघ के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज असवाल , सचिव डॉ नवीन सेमवाल, उपाध्यक्ष यमुना घाटी डॉ पवन, उपाध्यक्ष यमुना घाटी डॉ जगदीप बिष्ट,डॉ रोहित राणा,डॉ रफीक,डॉ अमित,डॉ तुषार,डॉ राजेश रावत,डॉ हरदेव पंवार,डॉ अर्पित रॉय, डॉ सचिन नेगी,डॉ भागेंद्र राणा,डॉ अभिजीत,डॉ कमल सहित फार्मासिस्ट एसोसिएशन नर्सिंग एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्य कैंडील मार्च में शामिल रहे।