बीबीसी ख़बर,न्यूज नेटवर्क पुरोला Breaking News–
Purola /uttarkashi (14 May 2024) पुरोला के एक नामी स्कूल के शिक्षक द्वारा अपने ही विद्यालय की 14 वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। पीड़ित बालिका के चाचा ने पुरोला थाने में तहरीर देकर पीड़िता को उपचार हेतु हायर सेंटर ले गए हैं। पुलीस ने मामला दर्ज़ कर आगे की कार्यवाही में लग गए हैं। वहीं विद्यालय प्रशासन ने आरोपी शिक्षक की सेवा समाप्त करते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग पुलीस प्रशासन से की है।
पुरोला के एक निजी इंटर कालेज के शिक्षक ने अपने ही विद्यालय की दसवीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित बालिका के चाचा ने पुरोला चौकी में तहरीर देकर आरोपी शिक्षक राकेश कुमार के खिलाफ़ शिकायती पत्र दीया है जिस पर थाना प्रभारी मोहन सिंह कठेथ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ़ आईपीसी की पोक्सो एक्ट /रेप केस में मामला दर्ज़ कर दीया गया है और आगे की कार्यवाही गतिमान है।
बताया जा रहा है की आरोपी शिक्षक ने नाबालिक बालिका को कल रात अपने कमरे में ले गया और वहां उसके साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। बालिका ने उक्त घटना की जानकारी अपने चाचा को दी जिस पर चाचा ने पीड़ित को उपजिला चिकित्सालय ले गए जहां से उसे हायर सैंटर रैफर कर दीया गया है।