बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क चंपावत
Champawat (02 May/24) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग विज्ञान विभाग चम्पावत परिसर में 21 जून तक “आओ हम सब योग करें” अभियान चलाकर समाज के लिए निशुल्क योग शिविरों का आयोजन करेगा।योग विज्ञान विभाग में इन दिनों आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत निशुल्क योग शिविरों की तैयारियां चल रही है।
योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष व चम्पावत परिसर के नोडल अधिकारी डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय कई वर्षों से “आओ हम सब योग करें “अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्ष सैकड़ो निशुल्क योग शिविरों का आयोजन करता आया है।डॉ भट्ट ने कहा कि इस वर्ष चम्पावत परिसर का योग विज्ञान विभाग के प्रशिक्षक घर-घर व गांव-गांव जाकर योग के प्रति समाज मे जागरूकता कर सैकड़ो योग शिविरों का संचालन करेंगे इसके लिए प्रशिक्षितों को जिम्मेदारी दी जा रही है।डॉ भट्ट ने बताया कि योग विज्ञान विभाग उत्तराखंड राज्य के अन्य स्थानों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यो में योग शिविरों का आयोजन करेगा।
इन स्थानों पर चलेगा निशुल्क योग शिविर–
योग विज्ञान विभाग चम्पावत परिसर द्वारा चम्पावत,लोहाघाट,पिथौरागढ़, टनकपुर,अमोड़ी,श्यामला ताल,खटीमा,मुरादाबाद,दिल्ली,राजस्थान आदि विभिन्न स्थानों पर एक माह तक निशुल्क योग शिविर चलाएंगे।आओ हम सब योग करें अभियान की तैयारियों के संबंध में योग विज्ञान विभाग में शिविर की तैयारी व बैठक आयोजित की गई।
बैठक में,रोहित बोहरा,हेमन्त खनका, भागीरथी सौन,रितिक तड़ागी,देवकी जोशी,सविता जोशी ,किरण जोशी,योगेश कुमार,नीरज कुमार,मोना बिष्ट,पूजा कोहली,ज्योति राना, गंगा कापडी,विनोद नैथानी,शालू ,दीक्षा राठौड़,हिमानी पल्याल आदि उपस्थित थे।