पुलिस
चारधाम यात्रा : थानाध्यक्ष धरासू ने ली टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों की बैठक
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कारवाई के निर्देश
पुरोला। आगामी चारधाम यात्रा को देखते धरासू थाना पुलिस ने टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/चालकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार ने आगामी चारधाम यात्रा को देखते थाना क्षेत्रांतर्गत टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें विचार- विमर्श कर वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा जारी किराया सूची लगाने, साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार, सूची के अनुरूप ही किराया लेने, वाहनों में क्षमता के अनुरूप सवारी बैठाने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें जिससे यातायात बाधित न हो। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त करवाई करने के निर्देश दिए।