झाझरा स्थित आईआरबी (द्वितीय) लोकार्पण के मौके पर बोले सीएम पुष्कर सिंह धामी
देहरादून/नौगांव। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने धामी आज झाझरा स्थित आईआरबी (द्वितीय) के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जिसके निर्देश सभी विभागों को दिए गए हैं। गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों में बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सीएम ने मन्दिर में वीआईपी व्यवस्था को खत्म कर दिया है।
मंदिर दर्शन में वीआईपी व्यवस्था खत्म : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड पर्यटन प्रदेश है राज्य पुलिस ब्रांड एंबेसडर है। इस समय चारधाम यात्रा का पीक सीजन चल रहा है ऐसे में पुलिस की भूमिका अतिमहत्वपूर्ण है। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कहा कोविड के चलते पिछले दो वर्षों से श्रद्धालुओं के चारधाम यात्रा पर रोक थी। जिस कारण इस वर्ष भारी मात्रा में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे है। अब मंदिर में (vip) वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है। सभी श्रद्धालुओं को सामान्य कतार में लग कर दर्शन करने होंगे।
बोले, क्षमता से अधिक उमड़ रहे श्रद्धालु : 06 मई को केदारनाथ के कपाट खुलते समय इतना अंदाजा नहीं था कि 13 से 14 हजार श्रद्धालुओं की क्षमता वाले केदारनाथ धाम में 20 हजार से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंच जाएंगे। कहा कि पहले सरकार ने यात्रियों की संख्या में पूर्ण छूट थी। लेकिन श्रद्धालुओं के उमड़ते जनसैलाब को देखते हुए सरकार को यात्रा पर कई पाबंदियां लगानी पड़ी है। कहा अभी तक चारधाम यात्रा पर आने वाले 21 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है लेकिन भगदड़ या हादसे से श्रद्धालु की जान नहीं गई है। सभी मौतें ह्रदयघात के कारण हुई है। पहले चारधाम में श्रद्धालुओं के जाने की एक सीमा तय थी जिसमें हमारी सरकार ने इजाफा कर दिया है। उन्होंने युवाओं से विनती की है कि मंदिरों में पहले बुजुर्गों को दर्शन करने दें। जिन लोगों को स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी है। वह लोग अभी यात्रा पर जाने से परहेज करें।