Purola (उत्तरकाशी)पुरोला में आयोजित पूर्व मंत्री विशन सिंह चुफाल ने एक पत्रकार वार्ता का अयोजन किया वार्ता के दौरान चुफाल ने मोदी और धामी सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस बार पेश हुए बजट में उत्तराखंड को विशेष फायदा मिलेगा।
पूर्व मंत्री विशन सिंह चुफाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इस बार के पेश बजट में उत्तराखंड को फायदा होगा इस बजट में सड़कों के सुधारीकरण और नवीनीकरण की योजनाओं को पंख लगेंगे सड़कों के बनने से रोजगार के साधन खुलेंगे पलायन पर लगाम लगेगी साथ ही इन सड़कों के माध्यम से पर्यटक प्रत्येक गांव तक आसानी से पहुंच जायेंगे वहीं हर घर नल हर घर जल पर भी केन्द्र सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने का काम किया है
इस अवसर पर पुरोला मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार,नवीन गैरोला, चरण शाह, जगत सिंह चौहान,राजेंद्र गैरोला, पवन तोमर, मीना सेमवाल, परवीन शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।