राजनीति
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तिरुपति बालाजी मन्दिर में की पूजा-अर्चना, भगवान वेंकटेस्वरा से मांगी प्रदेशवासियों की खुशहाली
आस्था

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मन्दिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शान्ति एवं कल्याण की कामना की। जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में समुद्र तल से 3200 फीट ऊंचाई पर स्थित तिरुमला की पहाड़ियों पर स्थित है भारत का सबसे प्रसिद्ध श्री वेंकटेस्वरा स्वामी वारि मंदिर। तिरुपति वेंकटेश्वर मन्दिर विश्व के सबसे प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थलों में से एक है। यह मंदिर भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है। कहते हैं तिरुमला पर्वत पर भगवान का कोई अवतार नहीं हुआ था बल्कि स्वयं हरि विष्णु माता लक्ष्मी जी के रूठ जाने पर भेष बदलकर यहां आए थे।