दुःखद : बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर दो वाहन दुर्घटनाओं में 03 की मौत,03 घायल, एक लापता, खोजबीन जारी
दुःखद
देहरादून। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर गत रात्रि दो वाहन दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसों में तीन लोग घायल हो गए और एक अलकनंदा नदी में लापता हो गई है। जिसकी तलाश जारी है।
पहला हादसा
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट ब्यासी से मुख्य आरक्षी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन स्कोर्पियो है। जिसमे 04 लोग सवार थे जो केदारनाथ के दर्शन कर वापस ऋषिकेश की आ रहे थे। गुल्लर के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे निशांत(23) की मौके पर मौत हो गई और अन्य 03 लोग गंभीर घायल हो गए।
घायलों के नाम
- संगीता दास अधिकारी पुत्री नरेंद्र दास अधिकारी निवासी ग्रेटर नोएडा।
- वर्षा पुत्री शेर सिंह निवासी दिल्ली।
- अंकित निवासी गाजियाबाद दिल्ली।
दूसरा हादसा
चौकी लामबगड़ से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर हनुमान चट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा समाई। जिसमें 03 लोगों के होने की आशंका है। सूचना के बाद एसडीआरएफ पोस्ट पांडुकेश्वर से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह के नेतृत्व में टीम मय फोर्स घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। कार सवार एक महिला लापता है, आशंका है कि महिला वाहन में फंसी है। जिसकी एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन की जा रही है।
मृतकों के नाम
- मोना (27) निवासी उत्तर प्रदेश।
- अरुण कुमार(33)पुत्र सोहन निवासी पौड़ी गढ़वाल।