सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने किया बड़कोट फायर स्टेशन और थाने का औचक निरीक्षण
Naugaon (उत्तरकाशी)। सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी ने आज बड़कोट थाने और फायर स्टेशन का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया है। उन्होंने थानाध्यक्ष और फायर स्टेशन प्रभारी को सभी उपकरणों और जरूरी दस्तावेजों के रख-रखाव के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेंद्र सिंह भंडारी ने आज थाना/फायर स्टेशन बड़कोट का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया है। उन्होंने थाना/फायर स्टेशन परिसर, बैरिक, कार्यालय, भोजनालय आदि की साफ–सफाई का जायजा लिया। और सफाई व्यवस्था बनाए रखने को कहा। थाने के रजिस्ट्रर एवं पत्रावलियों का गहनता से अवलोकन कर रजिस्ट्ररों के रख-रखाव के संबंध में दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने थाना/फायर स्टेशन के आपदा उपकरणों का बारिकी से निरीक्षण कर 24 घंटे चालू मोड में रखने को कहा है। ताकि आपातकाल की स्थिति में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रयोग में लाया जा सके। इस मौके पर थानाध्यक्ष और फायर स्टेशन प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।