Dehradun। जनपद हरिद्वार के कनखल थाना परिसर से पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार होने के मामले में एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने लापरवाही बरतने पर सिपाही और अनुचर को निलंबित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 04 सितंबर की रात को मातृसदन आश्रम पुल के पास चाकू के साथ शंकर निवासी बाराकुंडा थाना ओडा फरेदी, महेन्द्र नगर नेपाल हाल निवासी बैरागी कैंप को गिरफ्तार किया था। सोमवार की सुबह (05 सितंबर) खाना देने के दौरान आरोपी दीवार कूदकर फरार हो गया। एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेंद्र रावत ने आरोपी के फरार होने के मामले में सिपाही भादूराम एवं अनुचर जितेंद्र पंत को निलंबित कर दिया। इस मामले में उपनिरीक्षक धनराम वर्मा ने आरोपी शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।