देहरादून : लॉ कॉलेज मर्डर मामले का 24 घण्टे में खुलासा
आरोपी आदित्य तोमर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। गुरुवार को देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के पास छात्रा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया अभी पूछताछ जारी है आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
गुरुवार को ग्राम प्रधान डांडा लखौंड ने थानाध्यक्ष रायपुर को फोन कर सूचना दी थी कि, सिद्धार्थ लॉ कालेज के पास एक युवक ने युवती को गोली मारकर फरार हो गया है। उक्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से घायल युवती को उपचार के लिए हीलिंग टच हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा एसपी नगर व सीओ नेहरू कालोनी के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाल कर मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गयी। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी आदित्य तोमर के हुलिये से मिलते जुलते एक युवक को शिवगंगा एन्क्लेव के निकट झाडियों से संदिग्ध अवस्था में बाहर आते हुए देखा गया है। पुलिस ने शिवगंगा एन्क्लेव के आस-पास के क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए शिवगंगा एन्क्लेव को जाने वाली रोड पर स्थित पुल से करीब 300 मीटर आगे एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आदित्य तोमर पुत्र स्व0 अनिल तोमर बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जल्द कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।
पर्यवेक्षण अधिकारी
सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक नगर
अनिल जोशी, सीओ नेहरू कॉलोनी।
गिरफ्तारी टीम
अमरजीत सिंह, थानाध्यक्ष रायपुर,
एसएसआई आशीष रावत थाना रायपुर, एसआई अर्जुन गुसाई, चौकी प्रभारी मयूर विहार
एसआई राजेन्द्र कुमार, चौकी प्रभारी माल देवता, एसआई राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी बालावाला
एसआई रविन्द्र नेगी, एसआई वेद प्रकाश, एसआई भावना, एसआई कविता, एएसआई योगेन्द्र, एएसआई तेजपाल, एएसआई राजकुमार, एएसआई मनोज
कांस्टेबल किशनपाल, कांस्टेबल गम्भीर, कांस्टेबल सौरभ वालिया, कांस्टेबल दीप प्रकाश, कांस्टेबल प्रेम, कांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल आशीष शर्मा, कांस्टेबल नवनीत।