दुःखद : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने दुनिया को कहा अलविदा
दिल का दौरा पड़ने से निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
आईपीएल के पहले सीजन में ही अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स बनाया था चैंपियन
नौगांव। विश्व क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी को नयी परिभाषा देने वाले 52 साल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई। वॉर्न के मैनेजमेंट टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड के को समुई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। कहा शेन अपनी विला में अचेत पाये गए। मेडिकल स्टाफ की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उन्होंने कहा , उनके परिवार ने इस मौके पर निजता बनाये रखने की अपील की है। समय आने पर आगे ब्यौरा दिया जायेगा।
वार्न के क्रिकेट कैरियर पर एक नजर : सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया के लिये डेब्यू करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये। वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये। आईपीएल के पहले सीजन में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था। वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे।