पुरोला, नगर पंचायत पुरोला के मेन बाजार में बहने वाले कुमोला खड्ड पर बना लोक निर्माण विभाग के सीमेंट पुल की साइड दिवार बह गई जिससे आस पास के आवासीय भवनों, दुकानों सहित पुल को भी खतरा बना हुआ है।
मेन बाजार के कुमोला खड्ड पर पुरोला देहरादून रोड पर बने सीमेंट पुल के एबिडमेंट दीवार कुमोला खड्ड में पानी बढ़ने से गिर गई जिससे आसपास के दुकानदारों में दहशत पैदा हो गई साथ ही पुरोला की लाइफलाइन माने जाने वाले यह पुल भी कमजोर पड़ चुका है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। पुल से लगे भवन स्वामी धर्मेन्द्र नेगी का कहना है की पुल की दीवार गिरने से उनके भवन को खतरा बढ़ गया है।लोक निर्माण विभाग के अवर अधिशासी अभियंता चेतना पुरोहित का कहना है की जल्द इसका ट्रीटमेंट करवाया जायेगा।