राजनीति
धनोल्टी : प्रीतम के पैतृक घर थान में लगा बधाई देने वालों का तांता
उत्तरप्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया मोदी मैजिक
देहरादून। धनोल्टी विधानसभा से मिली प्रचंड जीत के बाद विधायक प्रीतम पंवार ने मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और खुद के द्वारा किए गए विकास कार्यों के साथ ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते कहा कि वह धनोल्टी विधानसभा के लोगों का आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने उन पर लगातार दूसरी बार विश्वास जता कर विधानसभा भेजा। प्रीतम पंवार ने इस बार लगातार तीसरी बार जीतते हुए हैट्रिक लगाई है। शुक्रवार को विधायक प्रीतम पंवार ने बीबीसी खबर से बात करते कहा कि जीत का श्रेय धनोल्टी की जनता का दुबारा विश्वास, विकास कार्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही आलाकमान को दिया। कहा अगले 5 वर्षों में धनोल्टी विकास के नए आयाम छुएगा।
- प्रचंड जीत पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री ठाकुर : उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी ने देश का मान बढ़ाया है आपदा काल में भी मोदी ने सभी लोगों की सुरक्षा करने के साथ ही देश में अनेकों कल्याणकारी योजना चलाई है। जिसका नतीजा इस बार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर ओर गोवा में प्रचंड बहुमत की सरकार बनी है ,वही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने हर वर्ग हर जाति धर्म के लोगों के लिए विकास और कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया है जिसका नतीजा आज उत्तर प्रदेश में भी दिखा है।