‘हिंदी दिवस’ पर राजकीय महाविद्यालय पुरोला में ‘हिंदी विभाग’ द्वारा संगोष्ठी आयोजित
Naugaon। स्वर्गीय बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में आज ‘हिंदी दिवस’ के उपलक्ष पर “हिंदी विभाग” द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में प्राध्यापकों और छात्र–छात्राओं द्वारा “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी की दशा और दिशा” को लेकर चर्चा–परिचर्चा की गई।
स्वर्गीय बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में आज हिंदी दिवस के उपलक्ष पर प्राचार्य डॉ एके तिवारी के सानिध्य में ‘हिंदी विभाग’ द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राध्यापकों और छात्र–छात्राओं द्वारा “वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हिंदी की दशा और दिशा” को लेकर चर्चा–परिचर्चा की गई। परिचर्चा में राजभाषा के रूप में हिंदी की संवैधानिक स्तिथि, हिंदी के अंतर्गत विद्यावर्ती संदर्भ, हिंदी के विविध अनुप्रयोगों के साथ–साथ वर्तमान में हिंदी के प्रयोजन मूलक संदर्भों पर गहनता से विचार–विमर्श किया गया।
ये रहे उपस्थित : डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी, शीशपाल सिंह चौहान, नरेश शाह, डॉ गणेश प्रसाद, राजेंद्र लाल आर्य, कृष्ण देव रतूड़ी, राजीव नौटियाल, विनय प्रकाश नौटियाल, दीपक सिंह, विनोद कुमार सहित छात्र–छात्राएं रहीं।