उत्तरकाशी। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। डीएम अभिषेक रुहेला ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने वाले लाभार्थियों को ऋण प्राप्ति के लिए बार-बार बैंक के चक्कर न लगाने पड़े इन प्रक्रियाओं को और सरल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को चेकलिस्ट जारी की है। तथा सभी बैंकर्स को चेकलिस्ट का अनुश्रवण के निर्देश दिए गए है।
उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं नैनो योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों के आवेदन पर बैंक से ऋण स्वीकृत नही हुआ है,उनकी सूची उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्हें योजना से लाभान्वित करने हेतु बैंकर्स से नियमित फॉलोअप करते रहें। महाप्रबंधक उद्योग द्वारा बताया गया कि विभिन्न बैंकों को 250 आवेदन पत्र ऋण स्वीकृत हेतु भेजे गए हैं जिसके सापेक्ष 132 आवेदन पर ऋण स्वीकृत हो चुका हैं तथा शेष पर कार्यवाही गतिमान है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली एवं होम स्टे योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। तथा गैर वाहन मद में कम आवेदन को देखते हुए जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग को योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने को कहा। ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ जरूरत मंद लोगों को मिल सकें। डीएम ने कहा कि जिन लाभार्थियों के आवेदन ऋण स्वीकृति हेतु बैंक भेजे गए है। उनका हर दिन सम्बंधित बैंक मैनेजर से फॉलोअप करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) की जांच एवं बच्चों के टीकाकरण का डेटा उपलब्ध कराने के साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण पर जोर दिया। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी और एनआरएलएम, उरेड़ा, पशुपालन आदि विभागों की विभागीय योजनाओं की भी समीक्षा की।
ये रहे उपस्थित : मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल सहित अन्य अधिकारी रहे।