अंकिता को इंसाफ दिलाने को यमुनाघाटी कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला
Naugaon/purola (उत्तरकाशी)। यमुनाघाटी के कांग्रेसियों ने आज अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने और वीआईपी का नाम उजागर करने, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर जमकर नारेबाजी करते भाजपा सरकार का पुतला फूंका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा यदि जल्द वीआईपी का नाम उजागर नहीं करेगी तो प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
नौगांव
नौगांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मुख्य चौराह पर एकत्रित होकर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया है। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर हत्याचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कहा भाजपा सरकार अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के बजाय लोगों को इस मामले को लेकर गुमराह कर रही है। इस मौके पर श्याम सिंह राणा, रणवीर सिंह रावत, दीवान असवाल, राजेश रावत, आशीष रावत, सरदार सिंह राणा, चैन सिंह राणा, अमर सिंह, खजान रावत सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पुरोला
पुरोला कांग्रेस ने आज अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, वीआईपी के नाम से पर्दा उठाने, बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सरकार का पुतला फूंका है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में भाजपा वीआईपी का नाम छुपा रही है। जल्द वीआईपी का नाम उजागर न किया तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रोजी सिंह सौंदाण, जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत, बिहारी लाल शाह, धीरेन्द्र नेगी, धीरपाल सिंह रावत, मोहनलाल बुराटा, जयेंद्र रावत, सुलोचना देवी, अंबिका, अत्री देवी, नारायणी, ओमप्रकाश रावत, आशीष नेगी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता थे।