समालखा (हरियाणा) समालखा में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक डॉ मोहन भागवत के नेतृत्व में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के वार्षिक बैठक में उत्तराखण्ड को नए प्रांत प्रचारक डॉक्टर शैलेंद्र के नाम पर मुहर लगाई गई। वहीं सह प्रांत प्रचारक के रूप में चंद्रशेखर को जिम्मेदारी दी गई।
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होशबाले ने घोषणा करते हुए,डॉक्टर शैलेंद्र को उत्तराखंड का प्रांत प्रचारक तथा चंद्रशेखर को सह प्रांत प्रचारक के नामों की घोषणा की।डॉक्टर शैलेंद्र पूर्व में देहरादून के विभाग प्रचारक भी रह चुके हैं और आईआईटी रुड़की से बीटेक,एमटेक (गोल्ड मेडलिस्ट) वा पीएचडी भी कर चूके हैं।वर्तमान में वह राजस्थान के प्रांत प्रचारक थे
वही सह प्रांत प्रचारक की जिम्मेदारी मिलने वाले चंद्रशेखर पौड़ी में विभाग प्रचारक का दायित्व निभा रहे थे।