जिला अस्पताल में किया जा रहा है शवों का पोस्टमार्टम
उत्तरकाशी। ‘द्रौपदी डांडा टू’ में हुए हिमस्खलन में फंसे 26 बरामद शवों में से 04 शव आज डोकरानी बामक एडवांस बेस कैंप से उत्तरकाशी जिला अस्पताल लाए गए हैं। चारों शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अस्पताल में अपनों की डेड बॉडी देखकर अस्पताल में मौजूद मृतकों के परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
इनकी हुई शिनाख्त
- सविता कंसवाल उत्तरकाशी
- नवमी रावत उत्तरकाशी
- अजय बिष्ट कुमाऊं
- शिवम कैंथोला शिमला हिमाचल