नशेड़ी वाहन चालक ने लड़की को रौंदा।
पुरोला (uttarkashi) मेन बाजार में सड़क किनारे घूम रही लड़की को एक बुलेरो वाहन चालक (नसेड़ी ड्राइवर) ने सड़क पर ही रौंद दीया गनिमत यह रही की वह लड़की बच निकली सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई! जो भी यह वीडियो देख रहा वो यही कह रहा की ये तो गई,,,, लेकिन इस लड़की के एक पैर और चेहरे पर थोड़ी बहुत ही चोट आई लड़की पुरोला के कंडियाल गांव की आरती पुत्री विजेंद्र दास बताया जा रहा है। एतिहात के तौर पर लडकी को सीटी स्कैन के लिए देहरादून रैफर कर दिया गया है। नशेड़ी वाहन चालक इमरान मोरी विकास खंड के नेटवाड का बताया जा रहा है।