
देहरादून/ धामी सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया, राज्य के मुख्य सचिव डा एसएस संधु ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों व प्रभारी सचिवों के साथ ही विभागाध्यक्षों एवं जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है।अब किसी भी अभ्यर्थी को आउटसोर्सिंग कार्मिक के रूप में कार्य करने के लिए “रोजगार प्रयाग पोर्टल” पर पंजीकरण कराना होगा।
उत्तराखण्ड में सरकारी भर्तियों को लेकर नया आदेश जारी, अब यहां से होंगी आउटसोर्स पदों पर भर्तियां प्रदेश के सरकारी विभागों सार्वजनिक उपक्रमों निगमों स्थानीय निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं को आउटसोर्सिंग से कार्मिकों की नियुक्ति को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग अब आउटसोर्सिंग एजेंसी की भूमिका में होगा। विभाग के अंतर्गत “रोजगार प्रयाग पोर्टल” विकसित किया गया है। इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद युवा आउटसोर्सिंग के रिक्त पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।प्रदेश के सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, स्थानीय निकायों और स्वायत्तशासी संस्थाओं को आउटसोर्सिंग से कार्मिकों की नियुक्ति को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा।

सेवायोजन विभाग युवाओं का पंजीकरण अपुणी सरकार पोर्टल के माध्यम से कर रहा है। अब किसी भी अभ्यर्थी को आउटसोर्सिंग कार्मिक के रूप में कार्य करने के लिए “रोजगार प्रयाग पोर्टल” पर पंजीकरण कराना होगा।यदि अभ्यर्थी पहले से सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत है तो ऐसी स्थिति में पंजीयन प्रमाणपत्र अपलोड करने के बाद वह रोजगार प्रयाग पोर्टल पर प्रोफाइल बना सकेगा। सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी को पहले कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा।
शासनादेश में सेवाप्रदाता एजेंसी के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पोर्टल पर रिक्त पदों के प्रकाशन के 24 घंटे के बाद अंतिम तिथि तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अवधि न्यूनतम सात दिन होगी। अधिकतम अवधि का चयन सेवाप्रदाता स्वयं करेगा।