Purola (उत्तरकाशी)। बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में जिला उद्योग केंद्र उत्तरकाशी के सौजन्य से आयोजित दो दिवसीय उद्यमिता विकास शिविर का शुभारंभ हो गया है। शिविर में विशेषज्ञों ने छात्र–छात्राओं को स्वरोजगार प्राप्त करने के तरीके बताए।
बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय उद्यमिता विकास शिविर का शुभारंभ प्राचार्य एके तिवारी ने किया है। उन्होंने छात्रों को सफल उद्यमिता के सुझाव दिए। कार्यशाला में राष्ट्रीय उद्यमिता एवम् लघु व्यवसाय विकास संस्थान से आये विशेषज्ञ राकेश पैन्यूली और शैलेश रावत ने छात्र–छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने के तरीके बताए। कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय नौटियाल और डॉ राजेन्द्र आर्य ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भविष्य में स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे शिविर छात्रों के लिए भविष्य में सार्थक सिद्ध होंगे।
ये रहे उपस्थित : प्राध्यापक डॉ कृष्ण देव रतूड़ी, डॉ भूपाल कार्की, डॉ दीपक, डॉ राजीव नौटियाल, डॉ शीशपाल, डॉ नरेश सहित कॉलेज का स्टाफ और छात्र–छात्राएं उपस्थित रहीं।