Purola (उत्तरकाशी)। पुरोला नगर पंचायत के मंदिर मार्ग पर देर रात एक दुकान पर आग लग गई। जिससे सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों, पुलिस जवानों व अग्निशमन दल की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
नगर पंचायत पुरोला के दुर्गा मंदिर के पास एक टेलर (दर्जी) की दुकान में भयानक आग लग गई। जिससे दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस व अग्निशमन दल को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने स्थानीय लोगों की मदद से अग्निकांड को फैलने से रोक लिया। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टता शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।