Purola (उत्तरकाशी)। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकारों ने स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटने के साथ स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई। साथ ही दूरस्थ ग्रामीण स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से उच्च शिक्षा दिलाने के लिए स्कूलों का चयन भी किया।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पुरोला के मीडिया कर्मियों के साथ मुम्बई से आए हुए घुमंतू पत्रकार बंधुओं ने पुरोला क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों में शिक्षण सामग्री बांटी और बच्चों को स्वच्छता की प्रतिज्ञा दिलाई। पत्रकारों ने पुरोला के प्राथमिक विद्यालय हुड़ोली, प्राथमिक विद्यालय सौंदाड़ी, प्राथमिक विद्यालय मटियाली छानी, प्राथमिक विद्यालय चकचंदेली, प्राथमिक विद्यालय उदकोटि, प्राथमिक विद्यालय समाधी मठ, प्राथमिक विद्यालय कंडियाल गांव, प्राथमिक विद्यालय पोरा, प्राथमिक विद्यालय डैरिका, प्राथमिक विद्यालय धिवरा सहित कई विद्यालयों में बच्चों के साथ राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया।
ये रहे उपस्थित : वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन पोखरियाल,अनिल असवाल, सुंदर नरसिम्हा, गणराज, रोहित बिजलवान, नरेश राणा, प्रताप रावत, दीपेंद्र कलुडा, नितिन असवाल,रोबिन वर्मा, कुंदन सिंह नेगी, युद्धवीर सिंह राणा रहे।