वीडियो देखने को लाल बटन क्लिक 🖕 करें
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क
पुरोला (uttarkashi) पुरोला टौंस वन प्रभाग के हुड़ोली, नैलाडी के जंगलों में लगी आग रिहाशी इलाकों में फैल गई जिससे खेतों में तैयार खड़ी फसल सहित गौशाला भी इसकी चपेट में आ गई। ग्रामीणों का आरोप है की दो दिनों से जंगलों में लगी आग की सूचना वन विभाग के कर्मियों को दे दी गई थी, बावजूद इसके किसी ने आग का संज्ञान नहीं लिया। ग्रामीण पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं वहीं रेंज अधिकारी भी फोन उठाते नहीं दिखते हैं।
हुड़ोली के नैलाडी गांव के कुनस्याना, मुंडारा, चौलिका तोक में दो दिनों से जंगलों में आग लगी है। जंगलों में लगी आग फैल कर नैलाडी गांव के रिहासी इलाकों तक पहुंच गई जिसकी चपेट में खेतों में तैयार खड़ी दाल, धान और मंडुवा की फसल, पशुओं का चारा पत्ती, घास, और किशन भंडारी व कृपाल लाल की गौशाला आ गई जिसे गांव वालों ने मिलकर बमुश्किल बचा पाए, ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी लाकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने टौंस वन प्रभाग के कर्मियों को जंगलों में लगी आग की सुचना समय रहते दे दी थी, लेकिन विभागीय अधिकारी और कर्मचारी बेसुध होकर सो रहे हैं इतना ही नहीं टौंस वन प्रभाग के रेंज अधिकारी अचल गौतम फोन उठाने की जहमत तक नहीं कर रहे।
ये जुटे आग बुझाने में राजेश भंडारी, राजकुमार ,कृपाल लाल, किशन भंडारी इलम सिंह भंडारी, दरमियां सिंह, सोबतलाल, श्याम लाल आदी लोग अभी मौके पर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं